झारखण्ड : झारखण्ड पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने जेएमएम की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद से झारखण्ड की राजनीति में चर्चा का विषय बने हुए हैं। चम्पई सोरेन ने यह भी साफ़ कर दिया है कि वो अब भाजपा में शामिल होने वाले है। बीजेपी में शामिल होने से पहले चंपाई सोरेन ने बताया कि वे आगे पार्टी में क्या जिम्मेदारी निभाएंगे?
स्वप्न में भी नहीं सोचे थे पार्टी छोड़ेगे
उन्होंने कहा कि कल हम बीजेपी की सदस्यता लेंगे, कल के बाद जो पार्टी हमें जिम्मेदारी देगी उसे हम निभाएंगे। हम बहुत सोच समझकर भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। वहां से हम आदिवासी के अस्तित्व को बचाएंगे। पिछले कई दिनों से हमें घुटन सी महसूस हो रही थी। वैसे मैंने स्वप्न में भी कभी नहीं सोचे थे कि जेएमएम को छोड़ेंगे। लेकिन आखिरकार मुझे छोड़ना पड़ा।
आम लोगों के लिए संघर्ष जारी रहेगा
मालूम हो कि चंपाई सोरेन ने जेएमएम से बगावत के बाद उन्होंने शिबू सोरेन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा कि झारखंड के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों, पिछड़ों एवं आम लोगों के मुद्दों को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा। वे 30 अगस्त को बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं। यह सारा घटनाक्रम तब हो रहा है जब झारखंड में विधान सभा का चुनाव होने वाले हैं।