JHARKHAND : JAC ने मंगलवार को 12वीं बोर्ड के नजीते घोषित कर दिए हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अनुसार 12वीं की परीक्षा में 85.48 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों ही स्ट्रीम में छात्राएं ही स्टेट टॉपर बनी। साइंस में 72.70 फीसदी, कॉमर्स में 90.60 फीसदी और आर्ट्स में 93.16 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हांसिल की है।
रांची की ही प्रतिभा साहा बनी स्टेट टॉपर
गवर्मेंट हाई स्कूल,कांके की छात्रा जीनत परवीन 94.4 प्रतिशत अंक हासिल कर आर्टस में स्टेट टॉपर बनी तो वहीं उर्सुलाइन कान्वेंट,रांची की स्नेहा 98.02 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस में टॉपर रही । उर्सुलाइन कान्वेंट, रांची की ही प्रतिभा साहा 94.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्टेट टॉपर बनी और अपने राज्य का नाम रौशन किया।
छात्राओं का रिजल्ट प्रदर्शन ज्यादा बेहतर
पिछले साल की तुलना में साइंस और आर्ट्स के रिजल्ट में कमी आई है।दोनों ही सब्जेक्ट की बात करे तो साइंस में 8 फीसदी और आर्ट्स में 2.7 प्रतिशत कम रिजल्ट हुआ है। जबकि कॉमर्स का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में बेहतर हुआ है और इस विषय में इस वर्ष दो फीसदी अधिक छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।अगर सफलता के अनुपात को देखेंगे तो पाएंगे कि इस बार लड़कियों ने सफलता का परचम लहरा दिया है और छात्राओं का रिजल्ट ज्यादा बेहतर रहा है।
शिवम प्रेरणा की रिपोर्ट