बिहार में अपराधी किस कदर बेखौफ हैं, इसकी बानगी बीती रात राजधानी पटना में देखने को मिली। यहां डकैतों ने मुख्यमंत्री नीतीश की पार्टी जदयू युवा के प्रदेश उपाअध्यक्ष के पॉश इलाके स्थित घर पर ही धावा बोल दिया और उनके परिजनों को बंधक बना 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति लूट ली। डकैतों ने हथियार के बल पर पूरे परिवार को बंधक बनाया और 50 हजार नकद समेत दस लाख के उपर के गहनों पर हाथ साफ कर आराम से फरार हो गए।
30 से 40 की संख्या में थे अपराधी
घटना गोपालपुर थाना के मनोहरपुर कछुआरा में हुई जहां 30 से 40 की संख्या में बदमाश युवा जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष पटेल के घर में घुस गए। डकैतों ने मनीष पटेल और उनके पूरे परिवार को हथियार के बल पर एक तरफ कर लिया। इसके बाद उन्होंने दो—तीन घंटे तक पूरे घर को खंगाला और सारे लॉकर तोड़ करीब दस लाख के सोने के जेवरात व नकदी लेकर कर चंपत हो गए।
मोबाइल छीनकर खेत में फेंका
लूट के दौरान बदमाशों ने घरवालों के मोबाइल फोन छीन कर बाहर खेत में फेंक दिये। डकैतों ने मुंह पर गमछा लपेट रखा था और सभी युवा लग रहे थे। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि लूट की वारदात के वक्त जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष अपने घर में मौजूद नहीं थे।