अपने विवादित बयानों से सुर्खियोंं में रहने वाले जदयू के सीतामढ़ी सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर ने आज ऐसी बात बोली जो उनकी पार्टी JDU और सहयोगी भाजपा, दोनों को चुभ सकती है। यही नहीं उन्होंने विरोधी दल राजद के मुखिया लालू प्रसाद की जमकर तारीफ कर एनडीए के जख्मों पर मिर्च भी छिड़क दिया। श्री ठाकुर ने कहा कि सीतामढ़ी में मिली जीत उनके अपने बनाए संबंधों के कारण मिली। न कि जदयू या भाजपा के साथ के कारण। श्री ठाकुर हाजीपुर में जदयू के तिरहुत स्नातक क्षेत्र से उम्मीदवार के समर्थन में एक समारोह में बोल रहे थे।
चुनाव में जीत व्यक्तिगत संबंधों के कारण मिली
सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर ने कहा कि इस चुनाव में मुझे जीत बीजेपी या जेडीयू की वजह से नहीं बल्कि अपने 20 साल से किए गए व्यक्तिगत काम और व्यक्तिगत रिश्ते के कारण मिली है। उन्होंने कहा कि राजद से तो आमने—सामने की लड़ाई थी ही। लेकिन चुनाव में उनको हराने के लिए सभी पार्टियों ने षड्यंत्र रचा था। उस दौरान जेडीयू और बीजेपी मेरे आगे थी, या पीछे पड़ी हुई थी, यह मुझे नहीं पता। सभी पार्टियों ने उनको हराने के लिए पूरा जोर लगा दिया था, लेकिन वह अपने व्यक्तिगत संबंधों के कारण चुनाव जीत गए।
जदयू-बीजेपी ने इलेक्शन के दौरान खींची टांग
देवेश ठाकुर ने कहा कि उनके पास जिस जाति के और जिस वर्ग के लोग आते थे, वे सभी की सहायता करते थे। इससे वहां की जनता को उनपर विश्वास था। इसी विश्वास के कारण चुनाव भी जीते। इसके बाद उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू की तारीफों के पुल बांध दिये। उन्होंने कहा कि 2002 में उनके पहले एमएलसी चुनाव के समय विपक्ष में होने के बावजूद तब सत्ता में रहे लालू प्रसाद यादव ने उनकी मदद की थी। लालू यादव जैसा सच बात बोलने वाला व्यक्ति आपको पूरे बिहार में नहीं मिलेगा।