भागलपुर में कदवा के थानेदार को धमकी देने और सुलह के लिए जबरन दबाव देने के आरोप में जदयू के दबंग विधायक गोपाल मंडल के पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। उनके पुत्र आशीष मंडल के खिलाफ कदवा के थानेदार ने धमकाने, आचार संहिता का उल्लंघन करने और रंगदारी के लिए दबाव बनाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
भागलपुर के कदवा थाने का मामला
कदवा के मुहम्मद नसीब अंसारी ने बताया विधायक के बेटे आशीष मंडल ने उनसे मोबाइल पर कॉल कर थाना बुलाया। गश्त पर होने के कारण वे थोड़ी देर बाद जब वहां पहुंचे तो देखा कि आशीष मंडल अपने कुछ लोगों का मजमा लगाकर नरेबाजी और थाने का घेराव कर रहे थे।
गोपाल मंडल का आरोपों से इनकार
जब पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया गया तब आशीष मंडलल धमकी देने लगे और सुलह की मांग करने लगे। इसके बाद जब उन्हें बताया गया कि सुलह कोर्ट में होता है तब वे आपे से बाहर हो गए। इसी के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर विधायक गोपाल मंडल ने अपने पुत्र के खिलाफ लगे सारे आरोपों को सिरे से नकार दिया।