खगड़िया में बेलदौर के जदयू विधायक के भांजे के ठिकाने से पुलिस ने ऑटोमेटिक रायफल समेत भारी मात्रा में असलहे और गोला बारूद बरामद किया है। दरअसल पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर चौथम थानाक्षेत्र के उसके ठिकाने पर छापा मारा था जिस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसके ठिकाने से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया। जानाकारी के अनुसार पुलिस ने जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे के अग्रहण गांव स्थित घर पर यह छापा मरा। विधायक के भांजे के ठिकाने से पुलिस ने ऑटोमेटिक रायफल, देसी कट्टा, गोली और खोखा बरामद किया।
चौथम थानाध्यक्ष ने बताया कि, अग्रहण गांव में मेला लगा हुआ था। मेला में मारपीट और दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करने की सूचना मिली थी। जिसके सत्यापन के लिए पुलिस बल के साथ अग्रहण गांव पहुंचे। गोली चलाए जाने की सूचना सही पाई गई। स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाकर जदयू विधायक के भांजे नरेश सिंह के ठिकाने की जब तलाशी लेने पुलिस पहुंची तो अंदर से फायरिंग करते हुए दो अपराधी भागने लगे। पुलिस ने बताया कि फरार बदमाश की पहचान बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे नरेश सिंह के तौर पर की गई है।
ठिकाने की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक ऑटोमेटिक राइफल, दो बड़े हथियार, एक देसी कट्टा, थ्री फिफ्टीन बोर के 20 जिंदा कारतूस और 10 खोखा बरामद किया। इस मामले में फरार अन्य बदमाशों में श्रवण सिंह और सुभाष सिंह की भी पहचान की गई है जो नरेश सिंह के पुत्र बताए जाते हैं। ये सभी पुलिस को देखते ही फायरिंग करते हुए भाग निकले। गोलीबारी किए जाने और गैर कानूनी हथियार रखने के आरोप में नरेश सिंह के साथ उसके बेटे श्रवण सिंह और सुभाष सिंह की संलिप्ता पाई गई है। फायरिंग और अवैध हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।