जहानाबाद में हुए एक भीषण सड़क हादसे में रजरप्पा से मां छिन्नमस्तिका का दर्शन कर लौट रहे जेडीयू नेता जीतन शर्मा समेत दो लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि उनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जाती है। ये सभी लोग झारखंड के रजरप्पा मंदिर से पूजा करके लौट रहे थे। जीतन शर्मा जहानबाद जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष और जिला बीस सूत्री के मेंबर थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कंटेनर के साथ चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कार में कुल पांच लोग सवार थे। सभी लोग अरवल के रहने वाले थे। झारखंड में रजरप्पा मंदिर में पूजा करने के बाद वापस लौटते समय नेशनल हाइवे- 139 पर बुलाकी बिगहा गांव के पास इनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई। हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि जेडीयू नेता की कार काफी तेज रफ्तार से जा रही थी। इसी क्रम में ड्राइवर को झपकी आ गई और सामने से आ रहे एक कंटेनर से इनका वाहन जा भिड़ा। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री सदस्य जीतन शर्मा सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।