लालू यादव की पार्टी आरजेडी का आज 28वां स्थापना दिवस है। पटना स्थित राजद कार्यालय में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसी मौके पर JDU ने राजद और इसके प्रमुख नेता तथा लालू के पुत्र तेजस्वी पर गजब तंज कसा है। JDU की तरफ से प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक पोस्टर जारी कर पूछा है कि ‘ट्विटर बबुआ किस गोला पर हैं? कहां है आपका लोकेशन? आशा करते हैं जिस गोला पर होंगे स्वस्थ होंगे।’
पोस्टर के माध्यम से तेजस्वी पर निशाना
दरअसल, जदयू नेता ने अपने इस पोस्टर के माध्यम से तेजस्वी यादव के बार—बार बिहार से बाहर रहने पर चुटकी ली है। क्योंकि इस बार के आरजेडी स्थापना दिवस समारोह में तेजस्वी शामिल नहीं हो रहे हैं। नीरज ने कहा कि तेजस्वी जिस गोला पर भी होंगे, वहीं से अपना ट्विटर ज्ञान दे रहे होंगे।
विदेश से सोशल मीडिया पर राजनीति चमकाने का आरोप
विदित हो कि लोकसभा चुनाव के बाद से ही तेजस्वी यादव पिछले कई दिनों से बिहार से बाहर हैं। माना जा रहा कि वे विदेश में हैं। राजद नेताओं को भी उनके सही लोकेशन की जानकारी नहीं है। लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव लगातार एक्टिव हैं। बिहार में पुल-पुलिया जिस प्रकार से गिर रहे हैं उसको लेकर नीतीश सरकार को तेजस्वी सोशल मीडिया पर लगातार घेर रहे हैं।