पटना : परीक्षा और शिक्षा को मुद्दा बनाने के साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (BPSC) पीटी परीक्षा को रद्दा करने को लेकर अभियर्थियों की मांग के समर्थन में जनसुराज पार्टी लगातार आंदोलन कर रही है। जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर खुद 2 जनवरी की शाम से आमरण अनशन जारी किये हुए हैं। हालाँकि, पीके को पटना के गाँधी मैदान से कल यानी की सोमवार की सुबह 4 बजे पुलिस द्वारा डेटेन कर के कोर्ट में पेशी की गई थी, जहाँ से उन्हें पहले सशर्त जमानत दी गई, जिसको पिके ने मंजूर नहीं किया तो फिर उन्हें शाम 7 बजे ऐसे ही जमानत मिल गई। अभी उनकी तबीयत खराब है और इलाज के लिए मेदांता अस्पताल ले जाय गया है। इसी बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक सदस्य द्वारा राजधानी पटना के सड़कों पर एक पोस्टर लगाया गया है।
जनसुराज द्वारा लगाया गया पोस्टर काफी चर्चा में है। क्योंकि पोस्टर से प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार पर सीधे निशाना साधा गया है। पोस्टर में लिखा हुआ है कि मकर संक्रांति के बाद चाचाजी श्रमजीवी एक्सप्रेस पकड़ के नालंदा चले जाएंगे। पोस्टर में श्रमजीवी एक्सप्रेस की तस्वीर है और उस ट्रेन की तस्वीर के पास ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर बनी हुई है। पोस्टर में और लिखा गया है कि बिहार के बेहतर भविष्य के लिए अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य, नए बिहार के निर्माण के लिए आप जन सुराज पार्टी से जुड़िए। यह पोस्टर जन सुराज पार्टी के संस्थापक सदस्य विकास ज्योति द्वारा लगवाया गया है।