जन्माष्टमी के हर्षोल्लास के बीच पटना के लोगों के लिए एक जरूरी खबर यह है कि इस दिन ट्रेफिक पुलिस ने कुछ रूटों में बदलाव किया है। इसलिए आप अपने घर से निकलते समय जान लें कि किस रूट से जाएं और किस रूट से नहीं। राजधानी पटना सहित सभी जिलों में आज से दो दिनों तक उत्सव का माहौल रहेगा। जन्माष्टमी के अवसर पर पटना के इस्कॉन मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने सोमवार दोपहर दो बजे से मंदिर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है।
हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि बुद्ध मार्ग पर यातायात के दबाव को देखते हुए इस समय में बदलाव भी किया जा सकता है। सोमवार जन्माष्टमी के दिन किसी भी वाहन को इस्कॉन मंदिर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। कोतवाली मोड़ से ऑटो, ई-रिक्शा और सिटी बसों को डाक बंगला होते हुए पटना जंक्शन भेजा जाएगा। अदालत गंज पूरब से पश्चिम की ओर भी वाहनों को आने की अनुमति नहीं होगी। जबकि जीपीओ के नीचे से इस्कॉन मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों को आर ब्लॉक के रास्ते भेजा जाएगा। जीपीओ ओवरब्रिज से इस्कॉन मंदिर की ओर आने वाले वाहनों को मंदिर से पहले अदालत गंज पश्चिम की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
उधर जन्माष्टमी को लेकर आज पटना पुलिस ने कृष्ण मंदिरों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी हे। हर चौराहे और नुक्कड़ तथा मंदिरों के आसपास पुलिस की तैनाती की गई है। आज पूरी रात श्रद्धालुओं की आवाजाही को देखते हुए पेट्रोलिंग दस्ते भी बढ़ाए गए हैं। सभी थानों के एसएचओ को पूरी रात गश्त सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। मंदिरों और भीड़ वाली जगहों पर मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे।