जमुई में पुलिस ने एक फर्जी IPS अफसर को दबोचा है जो लोगों पर रौब गांठकर उनसे ठगी और उगाही का काम कर रहा था। पकड़े गए फर्जी IPS की उम्र महज 18 साल बताई जाती है और उसके पास से पुलिस ने एक नकली पिस्टल भी बरामद की है। लड़के का नाम मिथिलेश कुमार है और वह लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धनबीघा का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार जमुई जिले के सिकंदरा में गश्त के दौरान पुलिस की नजर बंधन बैंक के पास आईपीएस की वर्दी पहनकर घूमते हुए एक शख्स पर पड़ी। पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ किया तो उसकी जुबान लड़खड़ा गई। उसकी शक्ल और सूरत से भी पुलिस को संदेह हुआ। इसके बाद उसे थाने लाया गया और जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो सारा माजरा उजागर हो गया।
फर्जी आईपीएस मिथिलेश के पास से पुलिस ने एक नकली पिस्टल और पल्सर बाइक भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह खैरा निवासी मनोज सिंह नाम के व्यक्ति को नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपये ऐंठने वाला था। मिथिलेश ने यह भी बताया कि उसे यह वर्दी और नकली पिस्टल उसी दिन किसी ने दी थी।