जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। अब तक मतदान के ट्रेंड को देखें तो पूरे राज्य में लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकल अपने—अपने बूथों पर लंबी कतारों में खड़े हैं। 2 घंटे में ही 11.1% मतदान हो जाने की सूचना है। ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य की जनता में मतदान को लेकर भारी उत्साह है। यहां चुनाव प्रतिशत काफी उपर रहने की संभावना है। यह आतंकियों के लिए करारी चोट कही जा रही है।
जम्मू और कश्मीर में पहले चरण के मतदान में शुरुआती 2 घंटों यानि सुबह 9 बजे तक कुल 11.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। ईसीआई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा सुबह 9 बजे तक 14.83% प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पुलवामा में सबसे कम 9.18% परसेंट वोटिंग हुई।
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पिछली बार 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 60.3 रहा था। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार वोटिंग प्रतिशत में भारी इजाफा होगा। डोडा के जिला चुनाव अधिकारी हरविंदर सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे घरों से निकलें और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।