भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा देने वाले सुपरकॉप IPS शिवदीप लांडे ने आज शुक्रवार को फिर नया धमाका किया। उनके राजनीति में जाने की अटकलों को एक झटके मेंं उड़ाते हुए उन्होंने आज फिर एक फेसबुक पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने साफ कहा कि कोई पार्टी—वार्टी ज्वाइन नहीं करेंगे। इससे लोगों के जेहन में यह सवाल फिर तैरने लगा कि आखिर पूर्णिया रेंज के नए आईजी शिवदीप लांडे का बिहार में ही बने रहने वाला ‘फ्यूचर प्लान’ आखिर है क्या?
क्या है IPS शिवदीप लांडे का नया वाला पोस्ट
IPS शिवदीप लांडे के इस्तीफे को स्वीकार होने में अभी वक्त लगेगा। इस्तीफे की खबर मीडिया में आते ही उनको लेकर अटकलों का बाजार गरम हो गया। लेकिन इन तमाम अटकलों— अफवाहों पर विराम लगाते हुए उन्होंने नया फेसबुक पोस्ट डाला जिसमें राजनीति में जाने की संभावनाओं को नकार दिया। अपने नए पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि—’सर्वप्रथम मैं पूरे दिल से सभी का आभार प्रकट करना चाहता हूं, क्योंकि कल से मुझे जो प्यार और प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है वो मैंने कभी नहीं सोचा था। मेरे त्यागपत्र के बाद से कुछ मीडिया वाले लिख रहे हैं कि शायद मैं किसी राजनितिक पार्टी से जुड़ने जा रहा हूं। लेकिन मैं सभी को ये बताना चाहता हूं कि मेरी न ही किसी राजनितिक पार्टी से कोई बात हो रही है और न ही किसी पार्टी की विचारधारा से मैं जुड़ने जा रहा हूं। कृपया कर मेरे नाम को किसी के साथ जोड़ कर न देखें।’
क्या हो सकता है IPS लांडे का अगला कदम
ऐसे में शिवदीप लांडे आखिर इस्तीफे के बाद बिहार में ही रहकर क्या करना चाहते हैं। स्पष्ट है कि शिवदीप लांडे का अगला कदम सबको चौंकाने वाला हो सकता है। क्योंकि अगर उन्हें राजनीति ही करनी होती तो वे अपने गृह राज्य महाराष्ट्र में क्यों नहीं करेंगे। वहां वे साधारण लेकिन राजनीति से जुड़े परिवार से आते हैं। उनका कैरियर भी काफी बेदाग है और वे वहां प्रतिनियुक्ति पर अपने सेवाएं देकर भी आये हैं। साफ है कि यह सुपरकॉप आईपीएस एक नए रूप में बिहार में ही धमाकेदार वापसी कर सकता है।