रूपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय शंकर सिंह ने बड़ा उलटफेर करते हुए राजद और जदयू को परास्त की जीत दर्ज कर ली है। रुपौली उपचुनाव में न तो सीएम नीतीश का जादू चला, ना तेजस्वी यादव ही मतदाताओं को गोलबंद कर सके। कड़ी टक्कर वाली इस सीट पर निर्दलीय शंकर सिंह ने जेडीयू उम्मीदवार कलाधर मंडल को 8 हजार से ज्यादा वोटों से परास्त कर दिया। वहीं राजद की बीमा भारती कहीं रेस में भी नहीं नजर आईं। यहां से पांच बार विधायक रहीं बीमा भारती तीसरे नंबर पर चली गई हैं।
8 हजार से अधिक वोटों से जदयू प्रत्याशी को हराया
आज हुई मतगणना में निर्दलीय शंकर सिंह ने 7वें राउंड से जो बढ़त बनाई वह अगले पांच राउंड तक उत्तरोत्तर बढ़ती चली गई और अंतिम यानी 12 राउंड की समाप्ति के बाद उन्हें विजेता घोषित किया गया। 11वें राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय शंकर सिंह जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल से 6838 मतों से आगे रहे। इस चरण में शंकर सिंह को 64100 वोट मिले जबकि कलाधर मंडल को 57262 वोट मिले।