आज गुरुवार को बिहार के जहानाबाद में एक निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा रद होने के बाद ऐसा भड़का कि वह वहां मौजूद पुलिस वाले से ही हाथापाई करने लगा। इससे समाहरणालय परिसर में कुछ देर के लिए हंगामा मच गया। बाद में पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उसे पकड़ कर परिसर के बाहर कर दिया।
जहानाबाद की घटना, निर्दलीय पर्चा भरा था
जानकारी के अनुसार जहानाबाद लोकसभा सीट से अभिषेक दांगी ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन किया था। जब उसे पता चला कि उसका नामांकन पर्चा रद कर दिया गया तो वह भड़क गया। वह सीधे समाहरणालय पहुंचा और वहां अपना नामांकन पत्र खारिज होने का कारण पूछने लगा। जब पुलिसकर्मियों ने उसे डीएम कार्यालय में जाने से रोका तो वह अपना आपा खो बैठा और हाथापाई करने लगा।
अभिषेक दांगी ने कहा कि हमने अपना नामांकन सही-सही भरा था। साजिश के तहत मेरा नामांकन रद किया गया है। उसने कहा कि वह इस मामले को अब कोर्ट ले जाएगा। जहानाबाद में कुल चाली प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा था जिसमें से 23 लोगों का नॉमिनेशन पेपर रद कर दिया गया है। अभिषेक दांगी भी इन्हीं 23 लोगों में शामिल है।