उपचुनाव में बिहार की चार सीटों में से एक इमामगंज सीट पर एनडीए ने अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया है। यहां केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी की बहू की राजनीति में एंट्री होने जा रही है। एनडीए खेमे में हम पार्टी ने इमामगंज सीट पर दीपा मांझी को कैंडिडेट बनाया है। दीपा मांझी हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की बहू और उनके मंत्री पुत्र संतोष कुमार सुमन की पत्नी हैं।
मांझी के मंत्री पुत्र संतोष सुमन की पत्नी हैं दीपा
बिहार की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं, जिनमें बेलागंज और इमामगंज सीटें गया जिले से संबंधित हैं। इमामगंज सीट केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, और इस पर एनडीए की तरफ से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का दावा बन रहा था। मांझी परिवार से ही टिकट के कई दावेदार सामने आ रहे थे लेकिन अंतत: पार्टी ने दीपा मांझी को ही मैदान में उतारने का फैसला किया।