ऑनलाइन बेटिंग केस में ED ने आज कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ की। ED सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरोंं युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना से कई कड़े सवाल किए गए। इसके साथ ही बॉलीवुड कलाकारों—सोनू सूद और उर्वशी रौतेला से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है। ईडी का ये एक्शन इसलिए हो रहा है, ताकि ये जाना जा सके कि जिन प्लेटफॉर्मों को बैन किया गया, ये सभी दिग्गज उनका प्रचार-प्रसार क्यों कर रहे हैं? अवैध बेटिंग मामले में वन बेट, फेयर प्ले और महादेव ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म शामिल हैं।
बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़
पिछले दिनों ही कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत एक बड़े ऑनलाइन सट्टेबाज़ी और मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए पश्चिम बंगाल समेत दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश और असम में फैले कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन के दौरान बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ और संदिग्ध दस्तावेज़ ज़ब्त किए गए थे। इसमें ED ने 766 म्यूल बैंक अकाउंट्स और 17 डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स फ्रीज़ कर दिए जो इस गैर-कानूनी सट्टेबाज़ी और जुए से जुड़े पैसों के लेनदेन में इस्तेमाल हो रहे थे। छापेमारी में ED ने विशाल भारद्वाज उर्फ़ बादल भारद्वाज और सोनू कुमार ठाकुर नाम के दो आरोपियों को PMLA के तहत गिरफ़्तार भी किया था। फिलहाल दोनों को कोलकाता की विशेष अदालत में पेशी के बाद 10 दिन की ED कस्टडी में भेज दिया गया है।
महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप पर शिकंजा
इससे दो माह पूर्व अप्रैल में महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप केस में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की थी। तब ईडी ने इस मामले में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी के बाद 573 करोड़ रुपये की संपत्ति को फ्रीज किया। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की गई जिसमें 16 अप्रैल 2025 को दिल्ली, मुंबई, इंदौर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई और संबलपुर (ओडिशा) में कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस तलाशी के दौरान ED ने 3.29 करोड़ रुपये कैश जब्त किए थे। साथ ही ईडी ने 573 करोड़ रुपये से अधिक की सिक्योरिटीज, बॉन्ड्स और डिमैट खातों को फ्रीज किया था और बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी बरामद किया था।