मुंगेर में पुलिस हिरासत में एक अवैध हथियार बिक्रेता की पुलिस कस्टडी के दौरान थाने की हाजत में मौत हो जाने की सूचना है। घटना मुंगेर के कासिम बाजार थाने की है। यहां पुलिस ने बीती देर शाम को बिंदवाड़ा शर्मा टोला में छापेमारी कर एक अवैध हथियार बिक्रेता 52 वर्षीय मोती लाल शर्मा को गिरफ्तार किया। उसे थाने लाकर हाजत में बंद किया गया था। इधर हिरासत में मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व ग्रामीण थाना पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद की नारेबाजी करते हुए उन्होंने थाने का घेराव कर दिया। सूचना मिलने पर मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद थाना पहुंचे और उन्होंने किसी तरह लोगों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया।
कई थानों की पुलिस पहुंची, एसपी ने दिया आश्वासन
जानकारी के अनुसार कासिम बाजार थाने की पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण की सूचना पर बिंदवाड़ा शर्मा टोली निवासी मोती लाल शर्मा के घर छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस की टीम ने उसके घर से तीन अर्द्धनिर्मित पिस्तौल और अन्य असलहे बरामद किये तथा उसे गिरफ्तार कर थाना ले आए तथा हाजत में बंद कर दिया। कुछ देर बाद ही मोती लाल शर्मा को हाजत में अचेत अवस्था में देखा गया जिसके बाद उसे उठाकर सदर अस्पताल लाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर थाने का घेराव कर रहे लोगों की भीड़ को अनियंत्रित होता देख कई थानों की पुलिस और रेपिड ऐक्शन फोर्स को मौके पर बुलाना पड़ा। लोग सीधे—सीधे पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग कर रहे थे।
ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर किया घेराव
मोती लाल शर्मा की इस तरह पुलिस हिरासत के दौरान हुई मौत की सूचना पर मृतक के परिजन व ग्रामीण थाना पहुंच गए और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा मोती लाल शर्मा को बुरी तरह से पीटा गया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने यह भी कहा कि थाना में रहने वाले दो दलालों के साथ पुलिस छापेमारी करने गयी थी। उसके घर से कुछ नहीं पकड़या लेकिन उसे जबरन पकड़ कर थाना ले आए और वहां उसकी जमकर पिटाई की। पिटाई के कारण ही उसकी मौत हो गयी। इसके बाद वहां एसपी, एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस कासिम बाजार थाना पहुंची। एसपी ने आक्रोशित लोगों को मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिन दो प्राइवेट व्यक्ति पर परिजन आरोप लगा रहे है, उसकी जांच करायी जायेगी। तब जाकर लोग शांत हुए।