बिहार में आजकल इफ्तार वाली सियासत चल रही है। विभिन्न पार्टियों की तरफ से इफ्तार पार्टी आयोजित करने की होड़ मची हुई है। इसी होड़ में मुख्यमंत्री नीतीश के बाद अब राजद सुप्रीमो लालू यादव और लोजपा आर के चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी हुई। लेकिन इन दोनों इफ्तार पार्टियों से जो संकेत निकले उनसे आगामी विधानसभा चुनाव में सियासी बिसात कैसी होगी, इसका अंदाजा मिल जाएगा। जहां लालू की इफ्तार से VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी और कांग्रेस ने कन्नी काट ली तो दूसरी तरफ नीतीश ने चिराग की इफ्तार पार्टी में पहुंच कर सबको चौंका दिया। पार्टी में सीएम नीतीश ने चिराग पासवान से जो आत्मियता इस पार्टी में कैमरे के सामने दिखाई, उसने NDA के अंदर मतभेदों वाली अटकलों की हवा निकाल दी।
लालू की इफ्तार से कन्नी काट गए सहनी-कांग्रेस
दरअसल लालू प्रसाद यादव ने बीते दिन इफ्तार पार्टी दी। लेकिन उनकी इस पार्टी से कांग्रेस के बड़े चेहरे नदारद रहे। यहां तक कि पिछले चुनाव में हमेशा तेजस्वी के साथ हेलीकॉप्टर में चुनाव प्रचार करते दिखे और कभी मछली पार्टी तो कभी केक पार्टी करने वाले मुकेश सहनी भी लालू की इफ्तार से गायब थे। अब इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने तंज कसा है। जदयू प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि अब तो कोई भी लालू जी के ‘पाप कर्म’ में भागी बनने को तैयार नहीं। न कांग्रेस, न और कोई साथी। उन्होंने कहा कि लालू जी के इफ्तार की शान गई, जब साथी भी कन्नी काट गए। कांग्रेस तो दूर खड़ी देखती रही। मतलब साफ कि न सहयोगी, न परिवार, कोई भी लालू जी के पाप कर्मों का भागीदार बनने को तैयार नहीं है।
चिराग पासवान की ‘टोपी’ पहन नीतीश ने चौंकाया
उधर एनडीए के सहयोगी लोजपा आर के चिराग पासवान के इफ्तार पार्टी का नजारा ही कुछ और था। सीएम नीतीश ने इसमें पहुंचकर चिराग के साथ उनकी 2020 के बाद की दूरियों को खत्म करने की कोशिश की। मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी के नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी में नजर आए। इफ्तार पार्टी के दौरान चिराग पासवान ने मुसलमानों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस और बिहार में उसकी सहयोगी पार्टी राजद को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि इन पार्टियों ने समुदाय का केवल वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया। इस इफ्तार पार्टी में सीएम और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित एनडीए में शामिल सभी दलों के नेता पहुंचे हुए थे।