राजधानी पटना में आज गुरुवार को निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रदेश के पॉवर सेंटर कृषि भवन में निगरानी की टीम ने कृषि विभाग के संयुक्त सचिव के साथ दो अधिकारियों को घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया। निगरानी विभाग के इस एक्शन से जहां कृषि विभाग में हड़कंप मच गया, वहीं बाकी विभागों के कर्मी और अफसर भी अंदर से हिले हुए हैं।
जानकारी के अनुसार निगरानी की टीम को पहले से शिकायत मिल रही थी। इसके बाद जाल बिछाकर आज कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक (पटना प्रमंडल) विभू विद्यार्थी एवं प्रधान लिपिक सत्यनारायण कुमार को तीन लाख रुपया रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा गया। निगरानी की यह कार्रवाई मीठापुर स्थित कृषि भवन में की गई है। बताया जा रहा है कि निगरानी ने गिरफ्तार करने के बाद दोनों कर्मियों से पूछताछ शुरू की है।