‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टरों को लेकर यूपी के कानपुर से उठी चिंगारी अब देश के दूसरे हिस्सों तक पहुंचने लगी है। लेकिन बिहार की राजधानी पटना में आज शुक्रवार को इसका जवाब भी सामने आया। यहां आई लव मुहम्मद की काट में हिन्दू शिव भवानी सेना ने आई लव महादेव के पोस्टर लहाराए और महादेव के नारे लगाए। पटना के महावीर मंदिर के पास नवरात्र के चौथे—पांचवें दिन हिन्दू शिव भवानी सेना के कार्यकर्त्ताओं ने प्रदर्शन किया और कहा कि इस देश में रहना है तो जय महादेव कहना होगा। इनका कहना था कि देश में बाहरी शक्तियां अशांति फैलाना चाह रही क्योंकि उनका मकसद पूरा नहीं हो रहा। ऐसे में वे इन तत्वों को हवा देकर देश की सरकार को अस्थिर करना चाह रही। लेकिन यहां की जनता बेवकूफ नहीं है। अगर कोई घृणित आंख हमारे देश की तरफ उठाएगा तो इसका माकूल जवाब मिलेगा।
जिहाद लाना चाह रहे आई लव मुहम्मद वाले
प्रदर्शन में शामिल हिन्दू शिव भवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने कहा कि आई लव मुहम्मद का नारा लगाने वाले इस देश में जिहाद लाना चाहते हैं। हमारे देश के ही कुछ नेता और दल अपने स्वार्थ में ऐसे तत्वों को समर्थन भी दे रहे। लेकिन वे कभी सफल नहीं होंगे। अगर देश के बुसंख्यक सनातनी हिन्दू ऐसे ही नारों के साथ सड़कों पर उतर जाएं तो उनको कहीं ठौर नहीं मिलने वाला। लव कुमार सिंह ने कहा कि ये जिहादी लोग इजराइल की भाषा पसंद करते हैं और उनको उन्हीं की भाषा में चेतावनी है। उन्होंने कहा कि देश में भय का माहौल बनाना बंद करें अन्यथा उनके लिए इस देश में रहने के लिए कोई जगह नहीं रह जाएगी।
हिन्दू शिव भवानी सेना ने दी चेतावनी
दरअसल आज हिन्दू शिव भवानी सेना के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पटना के महावीर मंदिर के पास इकठ्ठा हुए। सभी अपने हाथों में आई लव महादेव के पोस्टर बैनर लिये हुए थे और वे वहां नारेबाजी करने लगे। कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज देश में आई लव मुहम्मद के नाम पर आतंक फैलाने का काम करने की कोशिश की जा रही है। हिन्दू शिव भवानी सेना ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी और कहा कि नवरात्र को डिस्टर्ब ना करें। अगर ये नहीं माने तो उनके खिलाफ हिन्दू शिव भवानी सेना कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही हिंदू शिव भवानी के लव कुमार सिंह ने कहा कि वे सरकार से भी ऐसे तत्वों पर नजर रखने और उचित कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।