मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में एक बाप ने बच्चों के सामने ही उनकी मां की पीट—पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना बीते दिन झींगहां गांव में घटी। वहशी पति ने दरिंदगी दिखाते हुए अपने बच्चों के सामने ही पत्नी को एक डंडे से मारते—मारते मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति का नाम कलीमुल्लाह है और उसकी मृतका पत्नी की पहचान मेहरू निशां के रूप में हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद हैवान कलीमुल्लाह मौके से फरार हो गया। किसी ने इस सारी वारदात का वीडियो रिकार्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। हत्या का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हत्या के इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कलीमुल्लाह लगातार अपनी पत्नी पर निर्दयता से डंडे बरसा रहा है और उसके छोटे—छोटे बच्चे रो रहे हैं। वह बार—बार मेहरू निशां के गर्दन पर वार करता है। बच्चे बचाओ—बचाओ की आवज के साथ गांव वालों से भी गुहार लगाते हैं, लेकिन कोई उनके बीच नहीं आया। इसके बाद कलीमुल्लाह अपनी पत्नी को पीटते—पीटते अपने पुराने घर से नए घर ले आता है। परिजनों के अनुसार झींगहां गांव के मो. नसीम के पहले पुत्र की कुछ साल पहले जेल में ही मौत हो गई थी। इसके बाद कलीमुल्लाह ने नसीम की बीवी यानी अपनी भाभी से निकाह कर लिया जिससे तीन बच्चे हैं।
बड़े भाई से मृतका मेहरू निशा को दो पुत्र समीर और सलमान हैं, जो अपने दादा और दादी के साथ रहते हैं। सूचना के बाद मौके पर मोतीपुर पुलिस पहुंची। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल को टीम को भी बुलाया है। मृतका के मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। मृतका की मां ने बताया कि उनके बड़े दामाद मोहम्मद फारूख की मृत्यु के बाद समाज के दवाव में उन्होंने अपनी पुत्री का निकाह कलीमुल्लाह से कर दिया था। निकाह के कुछ दिनों बाद से ही कलीमुल्लाह पत्नी के साथ मारपीट करने लगा था। उसकी इस हरकत से तंग आकर वह मायके रहने लगी थी। इधर दो दिन पहले वह अपने परिवार में शादी की बात कह मेहरू निशां को बहकाकर मायके से ले आया था और अब उसकी हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।