नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में लूटकांड का आरोपी निखिल कुमार पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे पुलिस ने दबोच लिया लेकिन हैरानी की बात यह कि पुलिस अभिरक्षा में रहते हुए उसने भागने की कोशिश में फायरिंग की थी। सवाल यह है कि जब पुलिस ने उसे कस्टडी में ले रखा था तो फिर उसके पास हथियार कहां से आया। 25 जुलाई को हिसुआ में हुई लूट की कोशिश के मामले में शामिल आरोपी को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया था और उससे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर हिसुआ थानाक्षेत्र में हथियार बरामदगी के लिए ले गई थी।
पुलिस की गोली से घायल अपराधी की पहचान गया जिले के निखिल कुमार के रूप में हुई है और वह बीते माह हिसुआ के दरबार चौक स्थित इलेक्ट्रिक व्यवसायी नीरज प्रकाश के घर पर हुई लूट के प्रयास का आरोपी है। नवादा एसपी ने बताया कि हिसुआ पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की थी। कार्रवाई के दौरान निखिल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने मंझवे पहाड़ के पास हथियार छिपाने की बात स्वीकार की। हथियार बरामदगी के लिए पुलिस उसे लेकर मौके पर पहुंची, तभी उसने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है।
घायल अवस्था में निखिल को नवादा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। इस मामले में अब तक छह अपराधियों की पहचान हो चुकी है, जिनमें दो पहले ही पकड़े जा चुके हैं। तीन अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। घटनास्थल पर एसपी अभिनव धीमान खुद मौजूद थे, जबकि फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।