पटना: हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स, बिहार की राज्य कार्यकारिणी की बैठक राज्य मुख्यालय राजेंद्र नगर में शुक्रवार को आहुत हुई, जिसमें सर्वप्रथम सभी राज्य एवं जिला पदाधिकारियों द्वारा पूरे प्रदेश एवं देशवासियों को आगामी नए साल 2025 की बधाई दी गई, साथ ही बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारीयों को प्रदेश के सभी विद्यालयों में छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु स्काउटिंग कार्यक्रमों को पूर्ण रूप से लागू करने हेतु निदेशित पत्र निर्गत करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
इसके साथ बिहार राज्य हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के मौजूदा सभी जिला पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि आनेवाले नए साल 2025 में सभी के सभी 38 जिलों में जहाँ जिला कमेटी उपलब्ध नहीं है पूर्ण रूप से जिला कमेटी का गठन करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर यथाशीघ्र अपने-अपने जिलों में पत्र निर्गत कराया जाए एवं बिहार सरकार एवं विभाग द्वारा बहुउद्देशीए स्काउटिंग कार्य में बढ़-चढकर अपना योगदान किया जाए। जल्द ही बिहार राज्य हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के वार्षिक कार्यक्रमों को उल्लिखित कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा एवं साल की शुरुआत में ही नए महामहिम से मिलकर प्रस्तावित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने हेतु समय लिया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. आनंद कुमार ने की जिसमें चेयरमैन अनामिका सिंह पटेल (एमएलसी), राज्य सचिव वरुण कुमार सिंह, अध्यक्ष राकेश तिवारी (वीडियो कॉल), राज्य उपाध्यक्ष राकेश आर्या(वीडियो कॉल), प्रो. नीरज कुमार, डॉ. संतोष कुमार, राज्य आयुक्त रणजीत चौहान, राज्य संगठन आयुक्त पंकज कुमार एवं रितिका सिंह, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त इम्तियाज भारती, शाहबाज जमील, कंचन रानी, रंजीत कुमार, मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, नंदकिशोर महतो, सोनू कुमार, रणधीर ठाकुर, मनोज गुप्ता, शमीम अंसारी, सरफराज, इस्तियाक, रहमतुल्लाह, निरंजन जायसवाल एवं अन्य शामिल हुए। सभी ने मिलकर प्रदेश एवं देशवासियों को हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स बिहार राज्य इकाई की ओर से नए साल 2025 की शुभकामनाएं दीं एवं राष्ट्रगान के साथ बैठक की समाप्ति की।