डॉ. आर.एन. सिंह की पुस्तक ‘मंथन’ से ली गई है चार कहानियां
पटना के अलावा औरंगाबाद जिला के देवकुंड में हुई है शूटिंग
‘दास्तान्स’ नाम से एक मूवी-सीरीज बनाने की योजना : निर्देशक
पटना: संपूर्ण रूप से बिहार के कलाकारों व तकनीशियनों द्वारा बनायी गई हिंदी फीचर फिल्म ‘दास्तान्स’ का ट्रेलर लॉन्च रविवार को पटना में किया गया। इसके निर्माता प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. आरएन सिंह तथा डॉ. गिन्नी जखनवाल हैं, वहीं फिल्म का निर्देशन सायक देव मुखर्जी ने किया है। इस फिल्म की कहानी डॉ. आरएन सिंह की पुस्तक ‘मंथन’ से ली गई है। इस संबंध में डॉ. आरएन सिंह कहते हैं कि बिहार में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार के लोगों द्वारा हिंदी फीचर फिल्म ‘दास्तान्स’ का निर्माण किया गया है। उनकी पुस्तक ‘मंथन’ में समाज कल्याण व परोपकार को लेकर प्रेरणादायी कथाएं हैं। उन्हीं में से चार कहानियों को लेकर इस फिल्म की रचना हुई है।
उन्होंने कहा कि बिहार में हिंदी फिल्म बनाने का बहुत उत्साही महौल नहीं है। बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। लेकिन, यह भी सच है कि सभी प्रतिभावान अवसर की तलाश में मुंबई नहीं जा सकते हैं। उनके लिए यहीं मंच प्रदान करने की आवश्यकता है। इससे कलाकारों व टेकनिकल लोगों को काम भी मिलेगा और दूसरी ओर बिहार में भी सशक्त फिल्म उद्योग आकार ले सकेगा। यही सोचकर इस फिल्म का निर्माण करने का मन बनाया। चार लाख रुपए के अत्यंत ही कम बजट में तैयार की गई इस फिल्म के माध्यम से बिहार में हिंदी फिल्म उद्योग के पनपने का एक रास्ता खोलने का प्रयास है। डॉ. सिंह ने बताया कि अप्रैल महीने में इस फिल्म का प्रीमियर होगा, उसके बाद फिल्म औपचारिक रूप से रिलीज होगी। आयुर्वेद चिकित्सक व इस फिल्म की सह—निर्माता डॉ. गिन्नी जखनवाल ने कहा कि बिहार में पारिवारिक व सांस्कृतिक रूप से समृद्ध फिल्मों की एक परंपरा शुरू हो तथा बिहार के लोगों को यहीं काम व सम्मान मिले, यही सोचकर इस फिल्म के निर्माण में सहयोग की हूं। भविष्य में आयुर्वेद पर एक वेब—सीरीज बनाने की योजना है।
वहीं हिंदी फीचर फिल्म ‘दास्तान्स’ के निर्देशक सायक देव मुखर्जी बताते हैं कि यह फिल्म संपूर्ण बिहार के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह पहली ऐसी फीचर फिल्म है जिसमें सारे कलाकार व तकनिशियन विशुद्ध रूप से बिहार के ही हैं। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ घंटे की अवधि वाली यह फिल्म है। आगे भी ‘दास्तान्स’ शृंखला के अंतर्गत अन्य फिल्में बनेंगी, तो पहली वाली की कड़ी विस्तार होगी। इस प्रकार ‘दास्तान्स’ नाम से एक मूवी—सीरीज बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इसमें किसी प्रकार का द्विअर्थी संवाद या स्लैंग शब्दों का प्रयोग नहीं किया गया है। इसकी शूटिंग पटना के अलावा औरंगाबाद जिला के देवकुंड में हुई है।
इस फिल्म में बिहार के कुछ चर्चित कलाकारों जैसे रवि मिश्रा, प्रवीण सप्पू, मधुसूदन कुमार, रोहित कुमार सिंह, मनोज कुमार पांडेय, सृजन केशव सिंह ने काम किए हैं। इसमें बिहार की कई उभरती प्रतिभाओं को भी अवसर दिया गया है। फिल्म का संगीत निरंजन सागर तथा पार्श्वध्वनि भास्कर रॉय ने दिया है। फिल्म का ट्रेलर 11 मार्च को यूट्यूब चैनल एसडी मोशन पिक्चर्स पर अपलोड किया जाएगा। फिल्म ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर फिल्म से जुड़े सभी कलाकार व तकनीशियन उपस्थित थे।