हरियाणा के बहुचर्चित कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल हत्याकांड में पुलिस ने 24 घंटे बीतते—बीतते मुख्य अरोपी को धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी सचिन मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है और वह पिछले एक साल से हिमानी नरवाल के संपर्क में था। पुलिस से पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किये। उसके अनुसार वह एक साल से हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था। पुलिस ने सचिन के पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी भी बरामद किया है। अब तक की जांच से यह सामने आया कि सचिन ने कांग्रेस नेता की मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर हत्या की थी। हरियाणा की रोहतक के संपला कस्बे के बस स्टैंड पर एक बैग में एक मार्च को सुबह कांग्रेस नेता की बॉडी मिली थी।
सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती
हरियाणा पुलिस के अनुसार हिमानी और सचिन एक दूसरे को करीब एक साल से जानते थे। सचिन हिमानी से मिलने उसके घर भी जाता था और वहां रुकता था। बहादुरगढ़ के सचिन और हिमानी की एक साल पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। इसके बाद हिमानी ने सचिन को घर बुलाया। दोनों के बीच संबंध बने। हिमानी ने संबंधों की वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल करने लगी। सचिन द्वारा हिमानी को कई लाख रुपये देने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। आरोपी ने यह भी बताया कि दो मार्च को निकाय चुनाव होने थे, उससे पहले हिमानी ने सचिन को अपने घर बुलाया था।
घर में ही तार से गला घोंट दिया
हिमानी सचिन से रुपयों की बार-बार मांग कर रही थी, सचिन ने उसे काफी समझाया, लेकिन हिमानी नहीं मनी। इस पर उसने घर में ही गला दबाकर हिमानी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी बहादुरगढ़ के कनौदा गांव स्थित अपनी दुकान पर चला गया। इसके बाद वह फिर दोबारा हिमानी के घर आया और सूटकेस में शव रख कर ले गया। सूटकेस को पहले रिक्शा और फिर बस से सांपला स्टैंड तक लेकर गया। सचिन शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।