भागलपुर में बांका बॉर्डर पर शाहकुंड थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में करंट लगने के बाद पांच कांवड़ियों की मौत हो गई। हादसा रात लगभग 11:30 बजे शाहकुंड-सुल्तानगंज मुख्य सड़क पर बेलथू गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार कांवड़ियों को ले जा रही तेज रफ्तार पिकअप वैन अचानक एक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई और फिर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। पिकअप वैन में कुल आठ कांवड़िये सवार थे जो सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर बांका जिले के जेठौर स्थित नाथ मंदिर में जल अर्पण करने जा रहे थे। मृतकों की पहचान संतोष कुमार (18), मनोज कुमार (24), विक्रम कुमार (23), अंकुश कुमार (18), और रवीश कुमार उर्फ मुन्ना (18) के रूप में हुई है। ये सभी बांका जिले के कसवा खेरही गांव के निवासी थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक बिजली की तार की चपेट में आने के कारण संतुलन बिगड़ने से वैन गड्ढे में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही शाहकुंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि सभी को शाहकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच युवकों को मृत घोषित कर दिया। 5 कांवड़ियों की मौत के बाद इलाके में मातम पसर गया। डॉक्टरों के मुताबिक, अब अस्पताल में भर्ती तीन युवकों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
यह भी जानकारी मिली कि कांवड़ियों को ले जा रही पिकअप वैन अचानक रास्ते में बिजली के तार से टकरा गई थी। बताया गया कि पिकअप वैन में डीजे भी लगा हुआ था। रास्ते में डीजे का ऊपरी हिस्सा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली के तार से सट गया, जिससे पूरे वाहन में करंट दौड़ गया। वाहन पर सवार कांवरिए इसकी चपेट में आ गए। इसके बाद ही गाड़ी असंतुलित होकर गड्ढे में भी जा गिरी। जिस गड्ढे में यह गाड़ी गिरी, उसमें पानी भी भरा हुआ था।
यह भी पता चला की हादसे के दौरान पांच लोग गाड़ी से कूद गए थे। इन पांच लोगों को भी काफी चोट आई है जिनमें से तीन की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। हादसे के बारे में मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई। हादसे के बारे में जानकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।