भारतीय सेना द्वारा बीती देर रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में हलचल है। ऑपरेशन सिंदूर की इस कार्रवाई के बाद बिहार की राजधानी पटना समेत कई शहरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बिहार-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और SSB जवान 24 घंटे सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त लगा रहे हैं। वहां हर आने-जाने वाले की कड़ी जांच हो रही है। सीमा पर सादे कपड़ों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है। वाल्मीकिनगर, रक्सौल, सुपौल और किशनगंज जैसे प्रमुख बॉर्डर प्वाइंट्स पर जवान पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा कड़ी कर रहे हैं। सीमा पर हर व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है और आधार कार्ड या पहचान पत्र के बिना किसी को सीमा पार करने की अनुमति नहीं है।
जैसे ही आज बुधवार की सुबह लोगों को भारत की पाकिस्तान पर इस कार्रवाई की जानकारी मिली, देशभक्ति की भावना के साथ-साथ जिज्ञासा की लहर दौड़ गई। लोग टीवी, मोबाइल और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपडेट लेने लगे। हर चाय दुकान और चौक-चौराहे पर सिर्फ इसी घटना की चर्चा हो रही है। उधर पटना शहर में आधी रात के बाद से ही पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई। प्रमुख स्थानों, चौराहों और रेलवे स्टेशनों पर गश्ती गाड़ियां लगातार चक्कर लगा रही थीं। पुलिस अधिकारी और जवान राहगीरों को रोककर पूछताछ कर रहे थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऊपर से सख्ती के निर्देश मिले हैं, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिया गया है। खबर है कि शहर के साथ-साथ पूरे बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। सरकारी कार्यालयों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, एयरपोर्ट और संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। वहीं, आज होने वाले मॉक ड्रिल और अब इस ताजा एक्शन को लेकर खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। पाकिस्तान की ओर से कोई जवाबी हमला की आशंका को देखते हुए अटकलें तेज हो गई हैं।