Delhi : भारत अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आरोग्य सृजन न्यास के द्वारा “समग्र स्वास्थ्य के माध्यम से कार्य-जीवन संतुलन” थीम पर अखिल भारतीय स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान देशभर से आए ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों, विचारकों ने समग्र स्वास्थ्य (होलिस्टिक हेल्थ) और कार्य-जीवन संतुलन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सर्वलोकानंद जी महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य शरीर, मन और आत्मा के सामंजस्य केमहत्व को बताया। वहीं, मनोवैज्ञानिक डॉ. उमेश शर्मा ने जीवन के मूल मंत्र बताते हुए कहा, “स्वयं से प्रेम करना और दूसरों के प्रति सहानुभूति रखना मानसिक शांति एवं तनाव मुक्त जीवन की कुंजी है।”
पूर्व डीजीपी डॉ. आनंद कुमार ने मानसिक शांति और आत्मविकास में साहित्य की भूमिका पर जोर देते हुए डॉ. बीरबल झा की पुस्तक Celebrate Your Life की सराहना की और इस पुस्तक को जीवन की रह पर मार्गदर्शित करने वाली प्रेरणादायक कृति बताया है।
वहीं, अंग्रेजी भाषा शिक्षा, साहित्य और सामाजिक विकास में अपूर्व योगदान के लिए प्रसिद्ध शिक्षाविद्, साहित्यकार एवं ब्रिटिश लिंगुआ के संस्थापक-अध्यक्ष डॉ. बीरबल झा को “इंग्लिश लिटरेरी जेम अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया। डॉ. झा ने 30 से अधिक पुस्तकें लिखने के साथ ही 4 लाख से अधिक लोगों को अंग्रेजी संचार कौशल में प्रशिक्षित किया है। बिहार के करीब 36,000 महादलितों को भाषा की शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाया है।
यह भव्य कार्यक्रम भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और NBCC (इंडिया) लिमिटेड के सहयोग से प्रायोजित किया गया। सम्मेलन का समापन कार्यक्रम का संचालन अजीत कुमार ने और धन्यवाद ज्ञापन योगी सतीश ने किया। इस दौरान अन्य विशिष्ट अतिथियों में ब्रिगेडियर संजय अग्रवाल, पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आनंद कुमार, प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक एवं कॉर्पोरेट प्रशिक्षक डॉ. उमेश शर्मा, एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश कुमार सिंह के साथ ही कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।