बिहार में मॉनसून के सीजन में कम बारिश के बीच आज 16 जुुलाई से एक बार फिर बरसाती बादल काफी वेग से एक्टिव हो गया है। पटना, गयाजी, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, औरंगाबाद समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। जबकि मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, सीवान समेत 4 जिलों में वज्रपात और बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने न सिर्फ किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है, बल्कि कहीं—कहीं जनजीवन को भी ठप कर दिया है। कोडरमा—गया सेक्शन में भारी बारिश से पहाड़ का मलबा पटरी पर आ गया जिससे इस लाइन पर अप में रेल परिचालन में व्यवधान हुआ। वहीं मुंगेर के हवेली खड़गपुर में डंगरा नदी पर बना डायवर्जन पानी के तेज बहाव में बहा गया जिससे आवागमन ठप हो गया है।
गयाजी जिले में सीता कुंड समेत कई धार्मिक और ग्रामीण क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। यहां नदियां खतरे से 50 से 60 सेंटीमीटर ऊपर बहने लगी हैं जिससे दर्जनों गांव पानी में डूब गए हैं। उधर मुंगेर के हवेली खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग पर स्थित कच्ची मोड़ के पास डंगरी नदी में बुधवार को तेज पानी का बहाव शुरू हो गया जिससे नदी पर बन रहे पुल के बगल में बनाया गया अस्थायी डायवर्जन पानी का दबाव नहीं झेल सका और बह गया। इससे खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिससे लगभग एक लाख से अधिक की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
गयाजी जिले में लगातार बारिश के चलते फल्गु और निरंजना नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालत यह है कि फल्गु नदी का पानी खतरे के निशान को पार करते हुए हाई फ्लड लेवल से भी ऊपर पहुंच गया है। प्रशासन अलर्ट पर है और निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका गहराने लगी है। डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों और सीओ को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है, खासकर उन क्षेत्रों में जो नदियों के किनारे बसे हैं। साथ ही आईएमडी पटना ने भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने को कहा है। फल्गु नदी का लेवल अभी 112.86 मीटर है। वहीं शेरघाटी प्रखंड के महमदपुर गांव सहित कई इलाकों में बाढ़ ने कहर मचा दिया है। यहां बुढ़िया और मोरहर नदियों में जलस्तर अचानक बढ़ने से 25 लोग नदी के बीच फंस गए जिन्हें जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया।
बुधवार सुबह पटना मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों में आगामी कुछ घंटों में मध्यम दर्जे की बारिश, गरज-चमक और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर तेज हवा (50 से 60 किमी प्रतिघंटा घंटा) चलने की भी चेतावनी दी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिम बंगाल और झारखंड में बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण बिहार के मौसम में परिवर्तन हुआ है। पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले 24 घंटे तक राज्य के 26 जिलों में बारिश होगी। इनमें पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, भागलपुर, मुंगेर, मधेपुरा, पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, नालंदा, बांका, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, दरभंगा जैसे जिले शामिल हैं।