BPSC कल 19 जुलाई से होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। इसबीच आज गुरुवार को राज्य लोक सेवा आयोग को पटना हाईकोर्ट ने एक बड़ा आदेश दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि BPSC शिक्षक भर्ती की TRE—1 परीक्षा का पूरक रिजल्ट जारी करे। उच्च न्यायालय ने यह आदेश धीरेंद्र कुमार द्वारा दायर एक याचिका की सुनवाई करते हुए दिया।
BPSC ने पिछले वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में शिक्षक भर्ती की टीआरई—1 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों ने पूरक रिजल्ट जारी करने की मांग की थी। उसी सिलसिले में धीरेंद्र कुमार ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। दरअसल उस समय जितनी वैकेंसी के लिए परीक्षा ली गई थी, उसमें से कुछ पद खाली रह गए थे। तब बीपीएससी ने कहा था कि ये पद अगली बहाली की वैकेंसी में जोड़ दिये जायेंगे। इसलिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा।
बीपीएससी के इसी कदम का विरोध अभ्यर्थियों द्वारा किया गया और हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई। अब इस मामले में कोर्ट का फैसला आया है। बीपीएससी टीआरई—1 में 2024 सीटें खाली रह गई थी। क्लास 9 से 10वीं के लिए अंग्रेजी सब्जेक्ट के लिए 926, विज्ञान के लिए 681 पदों पर भर्ती होती थी। वहीं, 11 से 12वीं क्लास के लिए 223 सीट पर भर्ती होनी थी। बाकी सब्जेक्ट में भी कुछ सीटें खाली रह गईं थी।