हाथरस हादसे पर सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर तीखे सवाल उठाए। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि अखिलेश यादव भी हाथरस वाल नारायण साकार उर्फ भोले बाबा के मुरीद रह चुके हैं। सपा नेता अखिलेश यादव की कुछ फोटो आज बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह आश्रम में बाबा और उनके सत्संग में नजर आ रहे हैं।
बीजेपी घटियापन पर उतारू : अखिलेश यादव
भोले बाबा के साथ अपनी इस वायरल तस्वीर पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी कितना घटिया काम कर सकती है। बीजेपी किसी भी निचले स्तर तक जा सकती है। जो हुआ वह काफी दर्दनाक है। हादसा सरकार की लापरवाही के कारण हुआ और निशाना मुझे बनाया जा रहा। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में हाथरस में आयोजित नारायण साकार उर्फ भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को जानलेवा भगदड़ मच गई जिसमें 116 लोग मारे गए हैं।
ऐसे मची भगदड़, नारायणी सेना ने बरसाए डंडे
हादसे के वक्त सत्संग सुनने के लिए 50 हजार लोग जुट गए थे। इनमें आगरा, संभल, ललितपुर, अलीगढ़, बदायूं, कासगंज, मथुरा, औरैया, पीलीभीत, शाहजहांपुरर और बुलंदशहर के अलावा हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान के अनुयायी भी पहुंचे हुए थे। तभी बाबा की नारायणी सेना के सेवादार भीड़ को कंट्रोल में रखने के लिए डंडे मारने लगी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई।
अखिलेश यादव के X पर बाबा की जय जयकार
नारायण साकार उर्फ भोले बाबा के सत्संग के दौरान हजारों लोगें की भीड़ जुटती रही है जिस दौरान विशेष अंदाज में उसकी जय जयकार करवाई जाती है। ‘नारायण साकार हरि की संपूर्ण ब्रह्मांड में सदा सदा के लिए जय जयकार हो’, कुछ इस तरह के वचन बोल कर बाबा के भक्त अपने गुरु की जय- जयकार करते हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इससे अछूते नहीं रहे। एक बार अखिलेश बाबा के सत्संग में गए थे। मंच के नीचे ही लगे एक माइक से उन्होंने बाबा के भक्तों को थोड़ा संबोधित भी किया था। संबोधन से पहले उन्होंने एक पर्चे पर लिखी उपरोक्त बाबा की जय-जयकार को कई बार पढ़ा और फिर अपने भाषण में बाबा की तारीफ भी की थी। इसे उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर भी डाला था। उसी समय की उनकी एक तस्वीर आज सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।