नवादा : स्वतंत्रता दिवस समारोह-2024 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। अध्यक्षता डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने किया। समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के अलावा कई कार्यक्रमों की तैयारी पर चर्चाएं की गयीं। सभी कार्यालयों में साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने व आकर्षक प्रकाश से सुसज्जित करने का निर्देश दिया गया।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया जायेगा। शिक्षा विभाग की ओर से प्रभात फेरी निकाली जायेगी। डीएम ने कहा कि 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस को लेकर साइकिल रैली, हर-घर तिरंगा अभियान का आयोजन जिलास्तर व प्रखंडस्तर पर किया जा रहा है। देशभक्ति की भावना जगाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 15 अगस्त को टाउन हॉल में कराया जायेगा।
बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, एसडीओ नवादा सदर, गोपनीय प्रभारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल थे। वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी जुड़े हुए थे।
भईया जी की रिपोर्ट