हाजीपुर में बीती देर रात करंट लगने से 9 कांवरियों की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गए। घटना औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास घटी। यहां एक डीजे लगी ट्रॉली 11 हजार के हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आ गई। ये सभी कांवरिया उसी में सवार थे। जानकारी के अनुसार सभी कांवरिया पहलेजा घाट से गंगा जल लेकर हरिहरनाथ मंदिर जल चढ़ाने आ रहे थे कि बीच रास्ते यह हादसा हो गया।
हाजीपुर में ट्राली में लगा डीजे 11 हजार वोल्ट तार से सटा
पुलिस के अनुसार ट्रॉली में लगे माइक से 11 हजार वोल्ट के तार का संपर्क हो गया जिससे समूचे वाहन में करंट दौड़ गया। हादसे में आठ लोगों की तत्काल मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ा। करीब छह कांवरियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार सभी मृतक सुल्तानपुर गांव के ही रहने वाले थे।
हरिहरनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे सभी
बताया गया कि गांव के लोग हमेशा सावन महीने में प्रत्येक रविवार को निकलते थे और सोमवार की सुबह जल चढ़ाते थे। ऐसा ही 4 अगस्त को किया और रात करीब पौने 12 बजे सभी लोग पहलेजा घाट से गंगा जल लेकर अब हरिहरनाथ मंदिर जलाभिषेक करने निकले थे। तभी यह घटना घटी।