जब से भारत में सोशल मीडिया का यह नया बखेड़ा शुरू हुआ है, लोग फेमस होने और पैेसे कमाने के लिए क्या-क्या नहीं करने लगे हैंं। आजकल ज्यादातर काम ऑनलाइन ही होते हैं। हर कोई सोशल मीडिया पर छाया रहना चाहता है और इसी को अपना करियर बना पैसे कमाना चाहता है। इस चक्कर में वायरल होने के लिए अब ऐसे-ऐसे हथकंडे सामने आ रहे हैं कि करने वाले को छोड़िये, इसे देखने वाले भी शर्मिंदा हो जाएं। वायरल होने के लिए एक ‘गुरुजी’ ने कुछ ऐसा ही कर डाला है, जिस पर लोग उन्हें दंडित करने की मांग करने लगे हैं। दरअसल उन्होंने हनुमान जी को ही इस सारे कांड के दौरान बदनाम करने की हरकत कर डाली है, और इस कारण वे सोशल मीडिया पर छा भी गए हैं।
हनुमान जी पढ़ाने लगे यूपीएससी की कोचिंग में
दरअसल ईश्वर की आराधना हर इंसान का व्यक्तिगत मामला होता है। लेकिन इन गुरुजी ने खुद हनुमान बनकर शिष्यों को भगवान द्वारा पढ़ाई कराने की अनुभूति करा दी। अब सफलता तो निश्चित क्योंकि आपको स्वयं भगवान हनुमान जी पढ़ा रहे हैं। वही भी यह पढ़ाई जब UPSC एग्जाम क्लियर करने के लिए हो रही हो तब तो इसका कहना ही क्या। आपका कलेक्टर बनना तो एकदम कंन्फर्म। लेकिन इसका हुआ ठीक उल्टा और लोग इस गुरुजी की वायरल हरकत पर उन्हें जमकर खरी—खोटी सुना रहे हैं। असल में इन गुरुजी ने UPSC एग्जाम क्लियर कराने के लिए स्टडी मटेरियल, टीचर की सहायता से लेकर भगवान की भक्ति तक सब कुछ झोंक दिया।
हनुमान जी से पढ़ना मतलब सफलता की गारंटी!
हुआ ये कि इन टीचर महोदन ने खुद ही हनुमान जी की वेशभूषा धारण कर ली और शिष्यों से मुखातिब हो गए। क्लास शुरू होते ही वे अपने पाठकों को आश्वासन देने लगे कि आप भगवान से पढ़ रहे हैं। साफ है कि यह उन गरीब बच्चों की आंखों में धूल झोंकने जैसा था, जो IAS बनने का सपना देखते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस गुरुजी को यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक ट्रेलर ने लिखा कि हनुमान जी करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक हैं। ऐसे में शिक्षक महोदय को भी यह बात समझनी चाहिए कि इस प्रकार से अपनी दुकान चलाने के लिए लोगों की आस्था से खेलान उन्हें महंगा पड़ सकता है। चैनल को लाइमलाइट में लाने के लिए टीचर के इस कदम को यूजर्स भी बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं।
पैसा कमाने और वायरल होने का कैसा चक्कर?
Hanuman JI IAS Classes नाम का यूट्यूब चैनल चलाने वाला यह शख्स अपनी क्लास में हनुमान जी जैसा दिखने के लिए वस्त्र और मुकुट पहन, गदा लेकर पढ़ाने के लिए आता है। क्लास की शुरुआत वह शख्स जय सियाराम साथियों, हनुमान जी क्लासेज में आपका स्वागत है… कहकर करता है। इस प्रकार भगवान का रूप धारण करके क्लास चलाने वाले शख्स पर यूजर्स भी गुस्सा है और कमेंट्स में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।