बेगूसराय : बेख़ौफ़ हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार की शाम केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम के नेता का अपहरण कर लिया है। बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव से हम नेता और बीस सूत्री सदस्य राकेश कुमार का अपहरण किया गया है। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई। सूचना के बाद बेगूसराय के एसपी समेत पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे कर मामले की जांच पड़ताल की। लेकिन, कई घंटे बीत जाने के बाद भी अबतक कोई सुराग नहीं मिला पाया है। घटना के बाद से ही परिवार और मोहल्ले के लोगों में खौफ का माहौल कायम है।
परिजनों ने पंचायत के सरपंच पति डब्लू यादव और उनके सहयोगियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच पति व उसके सहयोगी ने गोलीबारी करते हुए हथियार के बल पर सरेआम राकेश कुमार का अपहरण कर लिया है। वहीँ, राकेश कुमार की मां शकुंतला देवी ने बताया कि आठ से दस की संख्या में आये लड़कों ने मिलकर फायरिंग करते हुए राकेश का अपहरण कर लिया। आगे उन्होंने कहा कि डब्लू यादव से राकेश की कोई दुश्मनी नहीं है। कुछ दिन पूर्व मेरे साथ कुछ बहसा जरूर हुआ था, जिसका विरोध बेटे ने किया था। तो उसे डब्लू यादव ने धमकी दी थी। जिसके बाद यह कांड हुआ है।
वहीँ, घटना के संबंध में बलिया एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव के रहने वाले इंदरदेव साह के बेटा राकेश कुमार को हथियारबंद अपराधियों द्वारा फायरिंग और मारपीट करते हुए अपहरण कर लिया गया है। बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम के साथ एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। प्रथम दृष्ट्या आपसी विवाद में घटना को अंजाम देने की आशंका है। वहीँ, अब तक पुलिस द्वारा की गई कारवाई पर परिजनों ने सवाल उठाया है। मां ने कहा कि हमलोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। हमको सिर्फ मेरा बेटा चाहिए।