गुजरात : लंच ब्रेक के दौरान क्लासरूम की दीवार गिर जाने से 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की घटना क्लास रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला गुजारत के वडोदरा में एक प्राइवेट स्कूल की है। बच्चो के अभिभावकों द्वारा पुलिस प्रशासन से इसकी लिखित शिकायत की गई।
स्कूल प्रशासन ने गलत बयान दर्ज कराया
जानकारी के अनुसार वडोदरा के वाघोड़िया रोड पर स्थित नारायण गुरुकुल स्कूल की कल यानी की शुक्रवार दोपहर बच्चों के लांच टाईम के दौरान दीवार गिर गई थी। दोपहर में हुई इस घटना की सूचना जब पुलिस के पास पहुंची तो उसके बाद स्कूल प्रशासन द्वारा बताया गया था कि घटना के दौरान क्लास पूरी तरह से खाली था कोई भी बच्चा इस क्लास में मौजूद नहीं था। हालांकि, अब CCTV वीडियो फूटेज आने के बाद यह साफ नजर आ रहा है कि स्कूल प्रशासन द्वारा गलत बयान दर्ज कराया गया था।