पंजाब के अमृतसर में होली की देर रात एक मंदिर पर ग्रेनेड से हमला करने वाले को पुलिस ने आज तड़के एक एनकाउंटर में मार गिराया। अमृतसर के खंडवाला इलाके स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया था। यह पूरी वारदात मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे में दिखे दोनों हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गई। इसबीच खबर मिली कि एक बाइक पर दो संदिग्ध इलाके में देखे गए हैं। पुलिस ने 24 घंटों के अंदर बदमाशों का पता लगाया और वाहन चेकिंग शुरू की। पुलिस नाके पर जब सुरक्षाकर्मियों ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया तो वे बाइक छोड़कर भागे और पुलिस पर गोलियां चलाने लगे। इस तरह शुरू हुए एनकाउंटर में एक बदमाश ढेर हो गया।
होली की रात को अमृतसर में क्या हुआ?
मालूम हो कि होली वाले दिन की देर रात में ठाकुरद्वारा शेरशाह रोड पर 2 धमाके हुए थे। बाइक सवार हमलावरों ने ग्रेनेड फेंका था। ग्रेनेड हमले में ठाकुरद्वारा मंदिर की दीवार गिर गई थी। मंदिर की खिड़कियां और दरवाजे भी टूट गए थे।हालांकि मंदिर के अंदर सोए पुजारी इस ग्रेनेड अटैक में बाल-बाल बच गए थे। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात करीब 12:35 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मंदिर के बाहर पहुंचे। उनके हाथ में एक झंडा भी नजर आ रहा था। वे कुछ सेकंड मंदिर के बाहर रुके और फिर अचानक मंदिर की ओर कुछ फेंका। जैसे ही वे वहां से भागे, कुछ ही पलों में मंदिर में जोरदार धमाका हुआ। घटना के समय मंदिर में पुजारी सो रहे थे। गनीमत रही कि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन धमाके के कारण मंदिर को नुकसान पहुंचा।
पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को क्या बताया
अमृतसर रेंज के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया से कहा था कि इस हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है। भोले-भाले नौजवानों को गुमराह कर इस तरह के हमलों के लिए उकसाया जा रहा है। हम जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे और शहर का माहौल खराब नहीं होने देंगे। उन्होंने यह भी बताया गया कि मारे गए हमलावर की पहचान गुरसिदक सिंह के रूप में की गई है। पुलिस की तरफ से की गई जवाबी गोलीबारी में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस से मुठभेड़ के दौरान उसका एक अन्य साथी चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहा। फरार हुए उस शख्स की पहचान विशाल के रूप मेंं हुई है और उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।