गोपालगंज में बीते दिन एक पुलिस वाहन से बाइक सवार तीन युवकों की टक्कर हो गई जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद यह अफवाह फैल गई कि इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। इसी अफवाह के बाद लोग आक्रोशित हो गए और कुद्ध भीड़ ने सड़क पर हंगामा करते हुए एक पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के यादवपुर चौक की है। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस जीप को फूंक दिया और पत्थरबाजी करने लगी। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इसके बाद कई थानों की पुलिस ने वहां पहुंचकर किसी तरह हालात को काबू किया।
घटना के बाद से अभी भी इलाके में तनाव है। सूचना मिलते ही एसपी, एसडीपीओ और अन्य वरीय अधिकारी वहां पहुंचे और लोगों को किसी तरह समझाने में कामयाब हुए। गोपालगंज एसपी ने बताया कि सदर के सर्किल इंस्पेक्टर की गाड़ी पुलिस लाइन में पार्किंग के लिए जा रही थी। इसी दौरान यादवपुर रोड पर गलत दिशा से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आ रही थी। एसपी के मुताबिक उसी स्कॉर्पियो को बचाने के दौरान पुलिस गाड़ी का एक्सीडेंट उसी दिशा में जा रहे अपाचे बाइक पर सवार तीन युवकों से हो गया। तीनों वहीं गिर पड़े और बेहोश हो गए। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों का कहना था कि वहां हवाई फायरिंग भी की गई, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीनों लड़कों को तत्काल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के लखपतिया मोड़ निवासी नंदू कुमार चौहान, एकडे़रवा गांव निवासी आयशन अली और राज हुसैन के रूप में हुई है। गोपालगंज पुलिस के अनुसार सदर अस्पताल में भर्ती दो लड़कों—नंदू कुमार और आयशन अली, की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने ये हंगामा किया, सभी को आइडेंटिफाई किया जाएगा और सभी लोगों के घर पर छापामारी की जाएगी।