बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा। एनडीए की मोदी सरकार ने झंझारपुर से जदयू सांसद रामप्रीत मंडल के एक प्रश्न का लिखित जवाब देते हुए स्पष्ट कर दिया कि बिहार विशेष राज्य के दर्जे वाले पैमाने पर खरा नहीं उतरता। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता है।
जदयू सांसद के सवाल पर मंत्री ने दिया जवाब
जदयू के रामप्रीत मंडल के सवाल के जवाब में मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि पहले देश के कुछ राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा मिल चुका है। विशेष श्रेणी का दर्जा राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) की ओर से दिया जाता है। इसके लिए कुछ पैमाने तय किए गए हैं, जिसपर बिहार कहीं से भी खरा नहीं उतरता है।
NDC के पैमाने पर खरा नहीं उतरता बिहार
मालूम हो कि विशेष दर्जे के लिए बिहार की डिमांड काफी पुरानी है। केंद्रीय मंत्री ने इसी का उल्लेख करते हुए कहा कि राष्ट्रीय विकास परिषद ने बिहार की डिमांड पर विचार किया, जिसके बाद 30 मार्च 2012 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत पेश की थी। विकास परिषद इस निष्कर्ष पर पहुंचा था कि NDC मानदंडों के आधार पर, बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे का मामला नहीं बनता है।