बिहार में आज एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह कहती है कि वैशाली में महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक सरकारी डॉक्टर ने केवल इसलिए इलाज करने से मना कर दिया, क्योंकि उसने मुख्यमंत्री नीतीश की पार्टी जदयू को वोट दिया था। महिला का यह वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया और मामले की जांच शुरू हो गई। वाकया महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जाता है जहां एक घायल महिला को वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने ताना मारते हुए कहा कि—’तुमने वोट नीतीश कुमार को दिया है तो उन्हीं से इलाज भी करवाओ’।
बताया जाता है कि ये वाकया बीते दिन महनार पीएचसी पर पेश आया। वीडियो की जांच में पता चला कि महनार प्रखंड के लावापुर नारायण पंचायत की निवासी सुमन देवी अपने देवर मुकेश पासवान द्वारा मारपीट किए जाने के बाद जख्मी होकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार पहुंची थीं। महिला का आरोप है कि अस्पताल में उनके साथ सियासी दुश्मनों जैसा व्यवहार किया गया। महिला ने बाद में मीडिया को बताया कि जब वह इलाज के लिए पहुंचीं, तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने स्पष्ट कह दिया कि हम तुम्हारा इलाज नहीं कर सकते। तुम्हारा इलाज नीतीश कुमार ही करेंगे।
महिला ने मीडिया से कहा कि मैंने डॉक्टर को कहा भी कि सरकार से पैसा सिर्फ हमहीं को थोड़े ही मिला है। सब जात को मिला है। फिर भी बजाप्ता इलाज नहीं किया गया और केवल एक सुई लगाकर छोड़ दिया गया। डॉक्टर के इस व्यवहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं को दिए जा रहे 10 हजार की रोजगार योजना से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि सरकारी योजनाओं से नाराज़गी के चलते डॉक्टर ने महिला मरीज के साथ ऐसा राजनीतिक दुर्भावनापूर्ण व्यवहार किया। इधर महिला मरीज सुमन देवी के बयान वाला वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले का संज्ञान लिया है। मामले की जांच शुरू की गई है और कहा गया कि दोषी डॉक्टर पर मामला सत्य पाए जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।