गोपालगंज : अपर थानाध्यक्ष की कार के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। वहीँ, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस अधिकारियों को एक कमरे में करीब तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे SDM अभिषेक कुमार चंचल और SDPO आनंद मोहन गुप्ता ने मामला शांत कराकर दोनों को आजाद करवाया। साथ ही उन्होंने परिजनों को मुआवजा और जांच कर के कार्रवाई करने का भरोसा दिया। घटना गोपालगंज के घटना कटेया थाने के चकिया गांव की है।
जानकारी के अनुसार, भोरे थाने के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार व जगतौली ओपी के प्रभारी नवीन कुमार दोनों कुचायकोट थाने में योगदान करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में चकिया गांव के पास उन्हकी कार अनियंत्रित हो गई और मंटू गुप्ता का आठ वर्षीय पुत्र पहचान दीपक कुमार को रौंदते हुए किराना दुकान में सामान की खरीदारी कर रहे विनोद दूबे को टक्कर मार दी। उसके बाद बिजली पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार दोनों पुलिस पदाधिकारी सुरक्षित हैं, लेकिन एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। दीपक कुमार घर एक एकलौता चराग था।
विनोद दूबे को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उनको भोरे रेफरल अस्पताल में लाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दोनों पुलिस अधिकारी को ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक बंधक बनाकर खूब हंगामा किया। सूचना के बाद SDM अभिषेक कुमार चंचल और SDPO आनंद मोहन गुप्ता ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामला शांत कराकर दोनों को आजाद करवाया। हालांकि, एसडीएम व एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों को बंधक बनाए जाने की घटना से इंकार किया है। वहीँ, पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। परिजनों को मुआवजा और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।