गोपालगंज में बेखौफ शराब माफियाओं का मनोबल किस कदर बुलंद है और वे लगातार पुलिस और प्रशासन को चुनौती पेश कर रहे हैं, इसका सबूत इसी बात में मिल जाता है कि उन्होंने पिछले दो दिनों में यहां पुलस की कार्रवाई के दौरान दो जवानों की सरेआम हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार शराब माफियाओं ने जहां बीते दिन डॉयल 112 के ड्राइवर को गोली मार दी थी, वहीं आज शनिवार को तड़के उन्होंने उत्पाद टीम के एक जवान को अपने वाहन से टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। उत्पाद विभाग की टीम का मारा गया जवान होमगार्ड बताया जाता है और ड्यूटी के दौरान होमगार्ड के जवान को शराब माफिया द्वारा धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस धक्का—मुक्की में एक अन्य जवान घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उत्पाद विभाग की टीम के मृतक होमगार्ड जवान का नाम अभिषेक कुमार शर्मा है। वह कुचायकोट के बंगाल खाड़ के निवासी बादशाह शर्मा का पुत्र बताया जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को तड़के करीब साढ़े चार बजे उत्पाद विभाग की टीम को शराब की बड़ी खेप की तस्करी की सूचना मिली थीं। इसी सूचना के बाद उत्पाद विभाग के बल्थरी टीम शराब तस्करों का पीछा करते हुए सिपाया ढाला के पास पहुंची। जहां तेजी से भाग रहे शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले और धक्का मुक्की में जवान अभिषेक शर्मा जमीन पर गिर गए। उनके सिर पर गंभीर चोट लगने और ज्यादा ब्लीडिंग होने की वजह से उनकी मौत हो गई। उन्होंने सदर अस्पताल लाने के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना विशंभरपुर थाने के सिपाया इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप की है। जानकारी के अनुसार शराब माफिया के इस हमले में उत्पाद विभाग की टीम का एक और जवान घायल हुआ। उसे मामूली चोट आई है। मृतक के परिजनों का कहना है कि शराब तस्करों ने साजिश के तहत उनके ऊपर हमला किया है। बहरहाल इस घटना के बाद मृतक के घरवालों ने जहां शोक की लहर है, वही उत्पाद विभाग के अधीक्षक मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल में जुट गए हैं। स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है और मृतक होमगार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि शराब तस्करों की पहचान कर ली गई है और छापेमारी शुरू कर दी गई है।