गोपालगंज के एक विद्यालय में हेडमास्टर द्वारा अपने नीचे काम करने वाल साथी शिक्षकों से रिश्वत मांगने का एक वीडियो वायरल है। जानकारी के अनुसार संपत्ति का ब्योरा विभाग को भेजने के नाम पर हेडमास्टर ने शिक्षकों से पांच- पांच सौ रुपये रिश्वत की डिमांड की। शिक्षकों ने इसका जमकर विरोध किया और रिश्वत की राशि देने से इंकार कर दिया। इस दौरान हेडमास्टर और उस स्कूल में काम करने वाल बाकी शिक्षकाें के बीच बहस होने लगी। इसके बाद हेडमास्टर ने विरोध कर रहे सभी शिक्षकों को अपने कार्यालय में बंद कर दिया और बाहर से ताला लगा कर चले गये। मामला थावे प्रखंड के मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर का है। इस पूरे वाकये का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बताया गया कि जब स्कूल के कार्यालय में शिक्षकों को बंद कर बाहर से ताला लगाकर हेडमास्टर वहां से चला गया तब अंदर बंद सभी शिक्षक चिल्लाने और शोर मचाने लगे। स्कूल के कार्यालय में बंद शिक्षकों के चिल्लाने की आवाज सुन कर बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। लगभग आधा घंटा तक यह सारा ड्रामा चलता रहा। इसके बाद किसी तरह कार्यालय के बंद कमरे को खोला गया और फिर सभी शिक्षक बाहर निकल सके। बताया जाता है कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे कमरे में बंद शिक्षकों ने ही बनाया है और उसे डीपीओ को भी भेज दिया है। अब आज गुरुवार को वह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद से शिक्षा विभाग एक्शन में आ गया है। सूत्रों के अनुसार दोषी प्रधान शिक्षक पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इस मामले पर शिक्षा विभाग के स्थापना के डीपीओ मो. जमालुद्दीन ने बताया कि हेडमास्टर संजीव कुमार पर पहले भी कई गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में थावे के बीइओ को जांच के आदेश दिए गये हैं। जांच रिपोर्ट आने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। डीपीओ का यह भी कहना था कि ऐसे व्यवहार से शिक्षा विभाग की छवि धूमिल होती है। दोषी हेडमास्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी