गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवां मोड़ स्थित सिसवा जलालपुर रोड में बीती देर रात शराब तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ तब शुरू हुई जब दारू माफिया को पकड़ने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों के गुर्गों ने हमला कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें एक शराब तस्कर को गोली लगी। पुलिस की गोली से जख्मी दारू तस्कर को पुलिस ने मौके से दबोच लिया। इस दौरान दो अन्य शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि फरार तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। घायल तस्कर का पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
स्कॉर्पियो, कट्टा और 71 कार्टन दारू बरामद
पुलिस की गोली से जख्मी तस्कर की पहचान सिवान के बड़हरिया थानांतर्गत शिवराजपुर गांव निवासी 23 वर्षीय सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है। पुलिस को उसके पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और शराब से लदी स्कॉर्पियो बरामद हुई है। स्कॉर्पियो में लदी 71 कार्टन शराब पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि पुलिस को कुचायकोट थाना क्षेत्र में शराब तस्करों के मुवमेंट की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस को पता चला कि कुछ तस्कर स्कॉर्पियो गाड़ी से शराब की तस्करी कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो शराब तस्करों ने अचानक पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। उनकी ओर से पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक तस्कर के पैर में गोली लगी और वहां अफरातफरी मच गई।
मौके से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी, 71 कार्टन शराब, एक देसी कट्टा, एक कारतूस और एक खोखा बरामद किया है।
पुलिस ने जानकारी दी कि घायल शराब तस्कर सद्दाम हुसैन के दो अन्य फरार साथियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही सद्दाम के आपराधिक इतिहास की जांच के लिए संबंधित थानों से सत्यापन कराया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसबीच मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही गोपालगंज के एसपी भी सदर अस्पताल पहुंचे और घायल तस्कर से पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल का भी जायजा लिया। एसपी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में विभिन्न चेकपोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है।