गोपालगंज के एक सरकारी स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वाक्य पढ़ाने का मामला सामने आया है। यहां भोरे प्रखंड के डीह जैतपूरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक महिला शिक्षिका सुल्ताना खातून ने बच्चों को अंग्रेजी अनुवाद के लिए एक वाक्य दिया। इसमें उसने PM मोदी पर लोगों को गुमराह करने का वाक्य ट्रांसलेट करने के लिए दिया। इस बात की जानकारी बच्चों ने घर जाकर अभिभावकों को दी जिसके बाद वहां अगले दिन स्कूल खुलने पर बवाल मच गया।
डीएम ने जांच कर कार्रवाई का दिया आदेश
इसके बाद नाराज अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग से शिकायत कर दी। आश्चर्य की बात यह कि इस स्कूल के पदेन अध्यक्ष बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार खुद हैं। खबर है कि शिक्षा विभाग ने मामला सामने आने बाद इसे गंभीरता से लिया है। डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था, लेकिन यह काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि इस तरह बच्चों को कुछ गलत बताना सही नहीं है, इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
भोरे के बीइओ ने शिक्षिका से मांगा शोकॉज
इधर खबर है कि भोरे के बीइओ को मामले की जांच के लिए आदेश दिया गया है। बीइओ ने इस संबंध में शिक्षिका सुल्ताना खातून से स्पष्टीकरण मांगा है। शोकॉज में शिक्षिका से पढ़ाने के क्रम में प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बात बच्चों को पढ़ाने को लोक सेवक के आचारण के प्रतिकूल करार देते हुए जवाब मांगा गया है। बीईओ ने बताया कि जवाब मिलने के बाद शिक्षिका पर कार्रवाई की जाएगी।