वरिष्ठ नागरिकों को बढ़ती उम्र के कारण आए दिन हड्डियों से संबंधित शारीरिक समस्याओं को केंद्र में रखकर बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 13 अप्रैल 2025 को एकदिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत सेमिनार एवं कार्यशाला का आयोजन गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सह पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह होंगे।
कार्यक्रम के जिला समन्वयक सह आयोजन सचिव प्रो .डॉ. कुमार अंशुमान ,विभाग अध्यक्ष अस्थि रोग विभाग नारायण मेडिकल कॉलेज ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों के अस्थि रोग विशेषज्ञों सहित भारतीय चिकित्सा संघ औरंगाबाद, सासाराम ,डेहरी ऑन सोन एवं बिक्रमगंज के अध्यक्ष , सचिव एवं प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे ।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 350 लोग शिरकत करेंगे जिसके लिए निबंधन कार्य प्रारंभ हो चुका है।
डा. अंशुमान ने बताया कि वरिष्ठ जनों की समस्याओं पर फोकस करते हुए हड्डी से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए यह कार्यक्रम मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि वृद्ध जनों की समस्याओं के प्रति उन्हें जागरूक करने एवं उनकी समस्याओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से संगठन के राज्य अध्यक्ष डॉ उपेंद्र प्रसाद, सचिव डॉ प्रवीण साहू एवं समन्वयक डॉक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में यह आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा अस्थि रोग विभाग के अद्यतन शोधों पर आधारित जानकारी को साझा किया जाएगा जिसका लाभ लक्षित वर्ग को प्राप्त होगा।