गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज के बाल स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग द्वारा “विश्व आत्मवाद जागरूकता दिवस” का आयोजन किया गया। बाल स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग ने नारायण केयर के सहयोग से न्यूरोजेनेसिटी और संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्षण को आगे बढ़ाना के विषय पर गोपी बिगहा स्थित मध्य विद्यालय के छात्रों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान नुक्कड़ नाटक ,अभिनय भूमिका, पंपलेट और स्टेशनरी का वितरण साठ छात्रों के बीच किया गया। संस्थान की उपप्राचार्या डॉक्टर श्वेता शर्मा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में न केवल बच्चों, बल्कि सहायकों ,स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रधानाध्यापक को भी ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन बाल स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग की विभाग अध्यक्ष श्रीमती खुंद्रकपम सरिता देवी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में नारायण नर्सिंग कॉलेज की शाशिका त्रिपाठी, रूपेश कुमार यादव, कविता पंजी फिलिप्स एवं सौरभ कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही जबकि बीएससी नर्सिंग छठे सेमेस्टर के छात्रों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।