जमुहार : नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार के न्यूरो सर्जरी विभाग द्वारा एक महिला के ब्रेन से ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर के उसे नया जीवन प्रदान किया गया। विभाग के प्रभारी डा० अभिमन्यु पंडित ने बताया कि बावन वर्षीया एक महिला जिसे दो मह से सिर में दर्द था और शरीर में बहुत कमजोरी थी वह विभाग में उपचार हेतु बेहोशी की हालत में आई।उक्त मरीज की एम आर आई कराने के बाद पता चला कि उसके ब्रेन के पिछले हिस्से में ट्यूमर है।
इसके कारण ब्रेन में पानी भी जमा हो रहा था। इस परिस्थिति में तत्काल सर्जरी का निर्णय लिया गया।डा पंडित ने बताया कि लगभग चार घंटे के जटिल ऑपरेशन के उपरांत ब्रेन के पिछले हिस्से से सफलता पूर्वक ट्यूमर को बाहर निकाल दिया गया। ब्रेन में जमा पानी के लिए शंट डाला गया। ऑपरेशन के दौरान निश्चेतना विभाग के अध्यक्ष डॉ हृदय, डॉ राकेश रौशन, डॉ मोहन और डॉ अजीत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने बताया कि मरीज अगर सही समय पर विभाग में आ जाए तो ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन करके उसकी जान बचाई जा सकती है। ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है।