बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से बौखलए गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश पर आज गुरुवार को बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बैकवार्ड का वोट लेकर नीतीश कुमार सीएम बनते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद वे अपने आस—पास सवर्णों को बैठाते हैं। टिकट कटने के बाद बागी हुए गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। बड़बोले विधायक ने बताया कि जदयू में उन्होंने नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को आगे बढ़ाया और राजनीति में उन्हें लाकर चुनाव में खड़ा करने की बात कही। इसीलिए नीतीश के आसपास रहने वालों ने उनका टिकट कटवा दिया। हालांकि गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि वे निर्दलीय चुनाव जीतकर नीतीश कुमार को ही समर्थन देंगे।
आज गुरुवार को जेडीयू के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने टिकट कटने के बाद अपनी पार्टी के नेताओं पर जमकर गुस्सा निकाला। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका टिकट काटकर उनके साथ अत्याचार किया गया है। नीतीश कुमार के करीबी लोगों ने उनका टिकट कटवाया, जिसका कारण उन्हें स्पष्ट नहीं हैैै। अति पिछड़ा समाज से आने वाले मंडल ने इस फैसले को अपने समुदाय के खिलाफ जदयू द्वारा किया गया अपमान बताया। मंडल ने बताया कि टिकट कटने के बाद वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने गए, लेकिन प्रशासन ने उन्हें मुलाकात करने से रोक दिया। इससे आहत मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार उनके नेता हैं और वे उनके प्रति वफादार हैं। हम उस दौर से जदयू के साथ हैं, जब बिहार में जंगल राज था। हमने कई गुंडों को शांत किया, लेकिन अब पार्टी ने मेरे साथ अन्याय किया है।
जदयू पार्टी से नाराजगी के बावजूद मंडल ने साफ किया कि वे महागठबंधन में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने ऐलान किया कि वे गोपालपुर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही गोपाल मंडल ने जदयू के नए उम्मीदवार बुलो मंडल पर निशाना साधते हुए कहा कि हम बुलो मंडल को हवा में उड़ा देंगे। वह हमारे सामने टिक नहीं सकता। जनता हमारे साथ है। जब मंडल से पूछा गया कि क्या उनका वायरल वीडियो, जिसमें वे पिस्तौल लहराते दिखे, टिकट कटने का कारण हो सकता है। इसपर उन्होंने इसे खारिज किया और कहा कि पिस्तौल लाइसेंसशुदा है। टिकट कटने का कारण यह नहीं, बल्कि नीतीश कुमार के करीबी लोगों की साजिश है।